प्रगतिशील मंच के मुख्यं उद्देश्यन
दिल्ली/एन.सी.आर. में कुशवाहा समुदाय के कार्यरत सरकारी /अर्द्ध सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों अथवा उससे सेवानिवृत्ति अधिकारियों/कर्मचारियों को एक मंच पर लाने के साथ-साथ इस संघ के मुख्य उद्देश्यि निम्नलिखित है :–
- समाज के नए सरकारी अधिकारियों , जो दिल्ली / एन सी आर में योगदान दिए हों या देने वाले हों उन्हें आवास एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सहायता करना.
- संस्था के सदस्यों एवं उनके संबंधियों के लिए देशाटन व् तीर्थयात्रा की व्यवस्था करना.
- समाज के बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त करने में सहायता करना एवं उन्हें स्वरोजगार के लिए उत्प्रेरित करना.
- समाज में उभरते कलाकार, खिलाड़ी एवं बुद्धिजीवी वर्ग को प्रोत्साहन प्रदान करना.
- समाज- कल्याण हेतु सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालन करना.
- शैक्षणिक विकास हेतु शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करना. शिक्ष्ाण संस्थान की स्थापना और संचालन करना. मेधावी गरीब छात्रों को हर संभव सहायता कर प्रोत्साहित करना.
- स्वास्थ्य रक्षा हेतु स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन करना. असाध्य रोग एवं एड्स से बचने के लिए आवश्यक जानकारी एवं दवा उपलब्ध कराना एवं लोगों को स्व्ाच्छता के महत्व को समझाना एवं स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था करना.
- देश की एकता, अखण्डता, आपसी सद्भावना हेतु लोगों को जागरुक करना एवं इससे संबंधित कार्यक्रमों का संचालन करना.
- बुजुर्गों, विकलांगों, बाल-श्रमिकों, अनाथ बच्चों, असहाय वृद्धों एवं विधवाओं के कल्याणार्थ कार्यक्रमों का संचालन करना. महिला एवं बाल-विकास कार्यक्रमों का संचालन करना.
- ऊर्जा – संरक्ष्ाण एवं पर्यावरण – संरक्षण हेतु लोगों को जागरुक करना, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों का संचालन करना.
- कृषि विकास हेतु आवश्यक कार्यक्रमों का संचालन करना यथा उन्नत बीज, उन्नत खाद, सिंचाई के उपयुक्त साधन इत्यादि के बारे में जानकारी देना.
- बाढ़, अकाल, महामारी, सुखाड़ एवं अन्य आकस्मिक आपदाओं में राहत कार्यक्रम संचालित करना.
- नशाखोरी, जुआ जैसे सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम हेतु कार्यक्रमों का संचालन करना.
- पुस्तकालय, वाचनालय, संगीतालय की स्थापना कर लोगों के बौद्धिक विकास में मदद करना एवं नृत्य, संगीत, नाटक, वाद्य का प्रशिक्षण देना.
- सूचना अधिकार अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, पंचायती राज, व्यस्क मताधिकार तथा विधि न्याय के बारे में लोगों को जागरुक करना.
- केंद्र सरकार के महत्पूर्ण अधिनियमों/योजनाओं से समाज को अवगत व जागरुक कराना.
- संस्था के सदस्यों हेतु आवश्यकता पड़ने पर सहकारी आवास तथा थ्रिफ्ट एवं क्रेडिट सोसायटी का पंजीकरण करवाना.