प्रगतिशील मंच पारिवारिक मिलन समारोह
महर्षि वाल्मीकि कम्युनिटीहौल, बिपिनगार्डन एक्स. द्वारिकामोड़ के नजदीक, नई दिल्ली 18.12.2016 (रविवार)
18.12.2016 (रविवार) को प्रगतिशील मंचके द्वारा, महर्षि वाल्मीकि कम्युनिटीहौल, बिपिनगार्डन एक्स. नई दिल्ली में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमेंकुल उनंचास मंचसदस्य अपने पुरे परिवार के साथ भाग लिया | इससमारोहकीशुरुआत सदस्यों के रजिस्ट्रेशन के साथ हुआ| इस समारोह के आयोजन में श्री भारत भूषण, श्री कृष्ण कुमार, श्री रामकुमार सिंह, श्री रामेश्वर कुमार, श्रीमुनेश्वर प्रसाद, श्रीसुरेन्द्र सिंह, श्री संजय कुमार इत्यादि लोगों के महत्वपूर्ण योगदान रहा | इस समारोह में गणित प्रतियोगिता एवं निम्बू-चम्मच दौड़ का भी आयोजन किया गया|गणित प्रतियोगिता में विजेता सक्षमसुपुत्र श्री संजयकुमार, सार्थक सुपुत्र श्री सुजीत कुमार मेहता, सुप्रतीक सुपुत्र श्री संजयकुमार वर्मा रहे, जबकि निम्बू-चम्मच प्रतियोगिता में विजेता वनिशा सिंह सुपुत्री श्रीअमरेन्द्र कुमार रही |इसके अलावा दसअन्य प्रतिभागी भी विभिन्न वर्गों में विजेतारहे | गणित प्रतियोगिता करवाने में चन्द्रगुप्त शौर्य, श्री कृष्ण कुमार एवं श्री आलोक कुमार का विशेष योगदान रहा जबकि निम्बू-चम्मच प्रतियोगिता करवाने में श्री अजय कुमार एवंश्री सुजीत मेहता का विशेष योगदान रहा | विजेताओं के लिए मेडल लाने और सजाने में श्री दिनेश कुमार एवं श्री ओमजीत कुमार का योगदान रहा | इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद सभी सदस्यों नेबारी बारीसे अपने परिवार का परिचय दिया | इस पुरे आयोजन में श्री शशिभूषण कुशवंशी, संरक्षककेयोगदान को भुलाया नहीं जा सकता है | विजेताओं को मेडल श्री शशिभूषण कुशवंशी, श्री एम. पी. सिंह, श्री राजेश कुशवाहा केकरकमलों द्वारा प्रदान किया गया | महिलाएं इस तरह के दुबारा आयोजन की आकांक्षा व्यक्त की |
अंत में, श्रीपरशुराम महतो, अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों को धन्यवाददिया एवं सभी आयोजकों को सफल आयोजन के लिए सराहा|